सतवीर सिंह ढिढारिया ने संभाला बीईओ नाथूसरी चौपटा का कार्यभार
mahendra india news, new delhi
खंड नाथूसरी चोपटा में नवयुक्त शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने पदोन्नति के पश्चात खंड नाथूसरी चोपटा में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य ग्रहण किया। खंड शिक्षा अधिकारी के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में खंड नाथूसरी चोपटा की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढ़ारिया ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है,, उसका निर्वहन वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य खंड कार्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है। विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाना, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना, ड्रॉपआउट दर को कम करना तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं जैसे मध्यान्ह भोजन योजना, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति योजनाएं, स्कूल चलें हम अभियान, नवाचार कार्यक्रम आदि का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों की नियमित समीक्षा, निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर शैक्षणिक स्तर में सुधार लाया जाएगा।
SIRSA जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सांई ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी किसी भी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके प्रशिक्षण, समस्याओं के समाधान एवं शैक्षणिक उन्नयन हेतु सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव एवं कार्यशैली से शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। प्रवक्ता दलबीर सिंह ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की तरफ से शुभकामनाएं दी।
यही नहीं उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान किए गए शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली रमेश कुमार ने सभी सहयोगियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की तथा कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित सुधार संभव है। प्राचार्य उमेद ढाका ने सभी स्कूल प्रभारी की तरफ से आश्वासन दिया कि सभी लोग मिलजुल कर काम करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता दलबीर सिंह, नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह कासनिया, ब्लॉक समिति मेंबर पवन गहलोत, नरेंद्र कासनिया, कालूराम भडिया, सिराज कस्वां, भूप सिंह कड़वासरा, बृजलाल सहित अनेक सामाजिक संगठनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।