हरियाणा प्रदेश में अब स्कूलों की छुट्टियां इस दिन तक, बढ़ती ठंड के चलते बोर्ड ने लिया फैसला, एचटेट परीक्षा भी स्थगित

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में पिछले कई दिनों से ठंड का असर बढ़ रहा है। हरियाणा में बढ़ती सर्दी की वजह से प्रदेश के शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी व निजी स्कूलों को अभी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 


शिक्षा बोर्ड ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। 18 जनवरी को सेंड की छुट्टी है। ऐसे में 19 जनवरी को स्कूल फिर खुलेंगे। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियां की गई थी। अब इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है। 

एचटेट परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में 
 शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दी है। अब इस परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। जिसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने यह फैसला मौसम की विषमताओं की वजह से उठाया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को होने वाला एचटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 जनवरी के बाद ही तिथि तय कर कराई जाएगी। जिसकी घोषणा भी 2 से 3 दिन में कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले ही एचटेट परीक्षार्थियों के बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि 17 जनवरी और 18 जनवरी को एचटेट तीनों लेवल का इग्जाम के लिए बोर्ड मुख्यालय में करीब 2 लाख 20 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आवेदन हो चुके हैं।