स्कूल कॉलेज में 24 से 28 दिसंबर तक 5 दिन रहेंगे बंद, इस प्रदेश में घोषित हुई छुट्टियां
इस समय कड़ाके की ठंड के साथ धुंध शुरू हो गई है। ऐसे में शिक्षण संस्थान जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के चलते स्कूली छात्रों और अभिभावकों के बीच छुट्टियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्रिसमस और अन्य त्योहारों के साथ कई राज्यों में अतिरिक्त अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यूपी में प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर को विशेष अवकाश की घोषणा की है, इसेसे दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में विद्यार्थियों को लगातार छुट्टियों का फायदा मिलने वाला है। स्कूली बच्चों के लिए दिसंबर का माह हमेशा उत्साह और पर्व से भरा होता है। वहीं 27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जयंती (यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर) में अवकाश रहेगा।
वैसे देखे तो दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टियों की संख्या कम होती है, लेकिन इस बार कैलेंडर की स्थिति और विभिन्न प्रदेश के आदेशों के कारण विद्याथर््िायों को लंबा ब्रेक मिलने की उम्मीद है। इस माह में 4 रविवार हैं जो सभी प्रदेशों में नियमित अवकाश हैं। इसके अलावा कई प्रदेशों में क्षेत्रीय पर्व और विशेष अवसरों के कारण स्कूल व कॉलेज बंद रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को विशेष अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर 2025 को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है। यह अवकाश गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में दिया गया है।
प्रमुख अवकाश इस प्रकार हैं:
24 दिसंबर क्रिसमस ईव (मिजोरम, मेघालय)
25 दिसंबर क्रिसमस (पूरे भारत में)
26 दिसंबर गुरु ऊधम सिंह जयंती (हरियाणा)
27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जयंती (यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर)
28 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
राज्यवार छुट्टियों की सूची
तिथि के मुताबिक छुट्टियों का विवरण प्रदेशों के हिसाब से अलग है। कुछ राज्यों में 24 से 28 दिसंबर तक लगातार अवकाश रहेंगे। यह समय परिवारों के लिए यात्रा और छुट्टियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।