घर में गुलाब का पौधा लगना चाहिए या नहीं। कांटेदार पौधा होने के बाद घर में होता है गुलाब

 
mahendra india news, new delhi

फूलों में अगर कोई है तो वह गुलाब है। अपनी महक के साथ इसकी सुंदरता हर किसी को बहाती है। इसलिए तो कहते हैं आपका चेहरा तो गुलाब सा खिला हुआ है। वैसे घर में पौधे लगाना ताजगी, सकारात्‍मकता और शुभता लाते हैं. लेकिन वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ पौधों को घर में लगाना अच्‍छा नहीं माना गया है, जैसे - कांटेदार पौधे. इसलिए घर में या घर के सामने ऐसे वृक्ष लगाने की मनाही की गई है, जो नकारात्‍मकता लेकर आते हैं. लेकिन गुलाब के पौधे में कांटे होते हैं फिर भी अधिकांश घरों के अंदर गुलाब के पौधे होते हैं. गुलाब के रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों के बिना घर की बालकनी, गाडर्न अच्छा नहीं लगते हैं. वास्‍तु के मुताबिक गुलाब लगाना शुभ होता है या अशुभ और इसका जिंदगी पर क्‍या असर होता है, जानते हैं क्या कहता वास्तु शास्त्र।  


घर में गुलाब लगाना शुभ या अशुभ 
वैसे देखे तो गुलाब का पौधा प्रेम प्यार का प्रतीक माना जाता है, धन की देवी मां लक्ष्‍मी को गुलाब बहुत ही प्रिय है और शुक्रवार के दिन लक्ष्‍मी जी को कमल के साथ-साथ गुलाब भी इसलिए चढ़ाया जाता है. इससे जिंदगी में धन-समृद्धि और प्रेम बढ़ता है. यही कारण है कि वास्‍तु शास्‍त्र में कांटे होने के बाद भी गुलाब के पौधे को शुभ माना गया है. 

गुलाब लगाने के फायदे 
वैसे देखे तो घर में गुलाब का पौधा लगाने के बहुत ही फायदे हैं. मां लक्ष्‍मी को प्रिय होने के कारण यह घर में सुख-समृद्धि, प्रेम और सकारात्‍मकता बढ़ाता है, गुलाब रिश्‍तों में प्रेम और स्‍नेह का प्रतीक है, जहां पर गुलाब के हरे-भरे फूलदार पौधे हों वहां रिश्‍तों में प्रेम बना रहता है. घर में सकारात्‍मकता और खुशहाली रहती है, गुलाब से आने वाली खुशबू तनाव दूर करती है, इसी के साथ ही गुलाब की पंखुडिय़ों का सेवन सेहत को फायदा देता है. स्किन के लिए गुलाब की पंखुडय़िों को बहुत अच्‍छा माना गया है

गुलाब लगाने के लिए सबसे शुभ दिशा 
सालासर दरबार मंदिर चौपटा के पंडित लालचंद शर्मा ने बताया कि वास्तु के मुताबिक गुलाब का पौधा दक्षिण-पश्चिम दिशा (नैऋत्य कोण) में लगाना बहुत शुभ होता है. खासतौर पर लाल गुलाब को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. लेकिन घर के ठीक सामने या मुख्‍य दरवाजे पर गुलाब का पौधा लगाने से बचें। 


नोट: ये समाचार आपको केवल जागरूक करने के लिए लिखा गया है। इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की सहायता ली है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।