सिरसा जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, सर्दी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी

 

mahendra india news, new delhi
जिला में संभावित शीत लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ठंड से होने वाली बीमारियों और जनहानि को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहते हुए आवश्यक एहतियाती एवं राहत उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

 


जारी एडवाइजरी के अनुसार बेघर व्यक्तियों, भिखारियों एवं अन्य जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में विशेष खतरे को देखते हुए उनके संरक्षण के लिए प्रभावी राहत उपाय लागू किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर आपातकालीन केंद्र, वार्म सेंटर और रैन बसेरा (नाइट शेल्टर) स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इसके साथ ही गैर-सरकारी संगठनों, सामुदायिक समूहों और समाजसेवियों से अपील की गई है कि वे जरूरतमंदों को भोजन, गर्म कपड़े, कंबल, स्लीपिंग बैग और जूते उपलब्ध कराने में सहयोग करें। साथ ही बिजली निगम द्वारा अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा किसानों, बागवानी से जुड़े श्रमिकों, पशुपालकों, निर्माण श्रमिकों और अन्य बाहरी कार्य करने वाले श्रमिकों को शीतलहर के प्रभाव, बचाव एवं उपचारात्मक उपायों की जानकारी दी जाएगी।