सिरसा के डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब की रस्म पगड़ी समारोह आयोजित, भारी पुलिस बल रहा तैनात
डेरे की गद्दी को लेकर दो पक्षों में टकराव की आशंका को लेकर हरियाणा सरकार ने डेरा जगमालवाली को छावनी में तब्दील कर दिया। सिरसा प्रशासन को आशंका है कि डेरे की गद्दी को लेकर अपना दावा कर रहे दो पक्षों के बीच टकराव हो सकता है। सीआईडी दोनों पक्षों पर पैनी नजर रखे हुए है।
रस्म पगड़ी के अवसर पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के अलावा देश के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस संबंध में डबवाली की एसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।
15 से 16 कंपनियां यहां तैनात की गई ताकि ऐसी कोई स्थिति न बने जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडे। पूरे सिरसा जिले में बुधवार की शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। डेरा जगमालवाली के संत वकील साहब का 1 अगस्त को निधन हो गया था।
उसी दिन से ही गद्दी को लेकर विवाद हो गया था और दो पक्षों में फायरिंग भी हुई। तब से लेकर आज तक गद्दी को लेकर फैसला नहीं हो पाया है।
फोटो श्रद्धांजलि देते हुए डेरा के सतसंगी
फोटो सुरक्षा को लेकर जाँच करते पुलिस
..