उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने ग्रीवेंस मीटिंग में SIRSA सुरक्षा शाखा प्रभारी सम्मानित
सिरसा .... सुशासन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ग्रीवेंस मीटिंग के उपरांत सिरसा पुलिस में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
गौरतलब है कि उप निरीक्षक प्रेम कुमार इससे पूर्व सीआईए सिरसा में प्रभारी रह चुके हैं । सीआईए सिरसा प्रभारी रहते हुए प्रेम कुमार ने नशा तस्करों व अपराधी किस्म के लोगों पर शिकंजा कस कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी ।
अनेक मामलों में उत्कृष्ट व सहरानीय कार्य कर आमजन में पुलिस विभाग की बेहतर छवि बनाने में अहम भूमिका निभाई है । सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रेम कुमार अपनी कार्य कुशलता और मैत्रीपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। इससे पूर्व भी वे सहरानीय कार्यों के कारण सम्मानित की जा चुके हैं । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन मुख्य रूप से मौजूद रहे ।