SIRSA यातायात पुलिस ने जीडी गोयंका स्कूल के बच्चों को रोड़ सेफ्टी व ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया
SIRSA Traffic Police made the children of GD Goenka School aware about road safety and traffic rules
सिरसा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात हाईवे करनाल के दिशा निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा की यातायात पुलिस ने जीडी गोयंका स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।
ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने फुटपाथ का उपयोग करने ज़ेबरा क्रॉसिंग व सड़क पार करने ट्रैफिक लाइट समझने लाल मतलब रुकना हरि मतलब चलना और गाड़ी चलाते या सवारी करते समय सीट बेल्ट पहनने जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाना बहुत जरूरी है ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए आह्वान किया, की बच्चों की सुरक्षा न सिर्फ घर के अंदर, बल्कि घर के बाहर भी सुनिश्चित करनी होगी है । उन्होंने कहा कि अभिवावकों को अपने बच्चों को आत्मरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरुक करना करना चाहिए ।
यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि आजकल तीन साल की उम्र के सभी बच्चे स्कूल जाना शुरू कर देते हैं । ऐसे में यह संभव नहीं हो पाता कि माता-पिता हर पल बच्चे के साथ रहें । ऐसे में सड़क पर चलते समय बच्चे को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए बच्चों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी देना अति आवश्यक है ।
यातायात थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिवावकों से आह्वान किया है कि वे अपने छोटे बच्चों को दुपहिया या चौपहिया वाहन चलाने के लिए न दें क्योकिं सरकार द्वारा निर्धारित 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के बच्चों को देना सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना है ।
इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी स्कूली बच्चों से कहा कि वे स्वयं यातायात नियमों की पालना करें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें । यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात पुलिस अपने स्तर पर सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है । उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों को पार्किंग में ही लगाकर,शहर के सौंदर्यकरण को बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए भी अहम भूमिका अदा करें है ।
बच्चों के लिए महत्वपूर्ण ट्रैफिक नियम:
सड़क पर कैसे चलें:
हमेशा फुटपाथ (फुटपाथ) का इस्तेमाल करें और सड़क पर न खेलें ।
सड़क पार करते समय हमेशा अपने माता-पिता या बड़ों का हाथ पकड़े ।
बिना बड़ों की निगरानी के अकेले सड़क पार न करें (खासकर 7 साल से कम उम्र के बच्चे ।
सड़क पार करने के नियम:
हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग (पट्टियों वाली जगह) का इस्तेमाल करें ।
सड़क पार करने से पहले रुकें, देखें (बाएं-दाएं-बाएं) और सुनें ।
ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें (लाल बत्ती मतलब रुकना, हरी बत्ती मतलब चलना ।
वाहन चलाते समय (साइकिल/स्कूटर):
हमेशा हेलमेट पहनें, भले ही छोटी दूरी के लिए हो ।
चमकीले रंग के कपड़े पहनें ताकि आप आसानी से दिखें ।
साइकिल चलाते समय सड़क के बाईं ओर चलें और ओवरटेक करने से बचें.
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
स्कूल बस का इंतजार करते समय बस के सामने या पीछे सीधी लाइन में खड़े रहें ।
पार्किंग क्षेत्रों के पास सावधानी बरतें, क्योंकि गाड़ियाँ स्टार्ट हो सकती हैं ।