सिरसा की बेटी मोहिनी मुवाल ने एनएलयू पंजाब से ग्रहण की एलएलबी एवं एलएलएम उपाधि
mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के प्रेम नगर निवासी गुरबंता सिंह मुवाल की सुपुत्री एडवोकेट मोहिनी मुवाल ने राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में विधि शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। इस गरिमामयी अवसर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत एवं राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब के कुलपति की सम्माननीय उपस्थिति में उन्होंने एलएलबी एवं एलएलएम की उपाधियां प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करते हुए विधिवत रूप से ग्रहण की।
उल्लेखनीय है कि मोहिनी मुवाल का देश के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) के माध्यम से इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में हुआ था, जिसमें उन्होंने श्रेणीवार 15वीं सीएलएटी ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर अपनी मेधा का उत्कृष्ट परिचय दिया था। इसके पश्चात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) के माध्यम से ही उन्हें इसी विश्वविद्यालय में एलएलएम पाठ्यक्रम में दाखिला मिला था, जिसमें उन्होंने पूर्व की भांति समान रूप से प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
मोहिनी ने अपनी बारहवीं (नॉन-मेडिकल) कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल, सिरसा से पूरी की थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक आत्म प्रकाश मेहरा ने बधाई देते हुए कहा कि मोहिनी की यह शैक्षणिक सफलता न केवल परिवार के लिए अपार गर्व एवं हर्ष का विषय है, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
एडवोकेट मोहिनी मुवाल की यह उपलब्धि न्याय, संविधान और विधि के मूल मूल्यों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करती है तथा सिरसा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करती है। वहीं मोहिनी मुवाल ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवम् परिवारजनों को दिया।