सिरसा की दित्या अरोड़ा ने नैशनल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, अंडर-11 में कांस्य पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी
mahendra india news, new delhi
गुजरात बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बड़ोदरा में आयोजित चौथी मिनी नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 में सिरसा की युवा बैडमिंटन स्टार दित्या अरोड़ा ने अंडर-11 आयु वर्ग में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनलिस्ट बनकर कांस्य पदक जीतकर न केवल जिले, बल्कि प्रदेश को भी गौरवांवित किया है।
सीनियर कोच दीपेश ठक्कर ने बताया कि दित्या अरोड़ा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का सफर किया, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। नैशनल में अंडर-11 में कांस्य पदक जीतने वाली दित्या अरोड़ा पहली खिलाड़ी हैं।
उन्होंने बताया कि जिला बैडमिंटन सचिव पंकज खेमका ने दित्या अरोड़ा को ओएचएम में बुलाकर सम्मानित करते हुए हौंसलाफजाई की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। दित्या अरोड़ा ने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय सीनियर कोच दीपेश ठक्कर, ऋषि शर्मा, अपने अभिभावकों व सिरसा क्लब के सचिव राजेश गोयल को दिया, जिन्होंने लगातार उसे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।