चरखी दादरी में DC का तबादला रूकवाने को लेकर सामाजिक संगठन उतरे सड़कों पर, लगाया जाम
Updated: Jul 29, 2024, 12:28 IST
BREAKING NEWS : जाम लगाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बवाल काटा
सरकार को दिया अल्टीमेटम, फतेहाबाद डीसी का खामियाजा दादरी क्यों भुगते
फतेहाबाद डीसी को सरकार दादरी छोड़कर कहीं भेजे, दादरी डीसी हैं वहीं रहे
दादरी डीसी मनदीप कौर के कार्यकाल में जिला में विकास आगे बढ़ा
डीसी का तबादला नहीं रूका तो सामाजिक संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे
अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में लोगों ने रोड जाम कर रोष जताया