समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा हाई स्कूल में हारमोनियम व लेपटॉप किया भेंट

 
mahendra india news, new delhi
सिरसा श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा हाई स्कूल, सिरसा को समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने बाबा जगतार सिंह (कार सेवा वाले) के आशीर्वाद से हारमोनियम व लेपटॉप सहयोग स्वरूप भेंट किए।


स्कूल प्रबंधक सुरिंदर सिंह विर्क और प्रधानाध्यापक गुलाब सिंह की उपस्थिति में वैदवाला निवासी समाजसेवी गुरचरण सिंह ने हारमोनियम और लैपटॉप दान किए गए। स्कूल प्रबंधक डा. सुरिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों को हारमोनियम और लेपटॉप की जरूरत थी।

उन्होंने इसके लिए समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह, जो कि पूर्व में भी स्कूल में सहयोगी रहे हंै, उनसे संपर्क किया। डा. गुरचरण सिंह ने बच्चों की भावनाओं व जरूरत को देखते हुए तुरंत हारमोनियम व लेपटॉप के लिए हामी भर दी। डा. गुरचरण सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त्ति के बाद वे लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में स्कूलों में बच्चों का सहयोग कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधक सुरिंदर सिंह विर्क ने स्कूल प्रबंधन की ओर से डा. गुरचरण सिंह का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई के वे भविष्य में भी स्कूल में सहयोग के लिए इसी प्रकार कृतज्ञ रहेंगे।