राजेंद्रा इंस्टिट्यूट में युवा दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता, ड्रग्स के दुरूपयोग पर भी प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक

 

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजेंद्रा इंस्टिट्यूट में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता संस्थान के चेयरमैन एन.के. गुप्ता और सचिव पुलकित गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कॉलेज की काउंसलर एकता कालरा ने कार्यक्रम में सबसे पहले चेयरमैन एनके गुप्ता व सचिव पुलकित गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके प्रेरक विचारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि उन द्वारा उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो, की जो प्रेरणा दी, वह सभी युवाओं के लिए ऐसी दिशा थी जिस पर चलकर युवा न केवल अपना बल्कि अपने राष्ट्र को भी विकसित पथ पर दौड़ा सकता है। उनकी सद्प्रेरणाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी समाज में युवाओं की भूमिका, शिक्षा, अनुशासन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। फार्मेसी और नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रवनीत व तमन्ना ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया जबकि राधिका व अनिशा को क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

इस दौरान विद्यार्थियों ने आज के युवा की झलक विषय पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसमें सोशल मीडिया और ड्रग्स के दुरुपयोग के खतरों को रेखांकित किया गया। अतिथियों ने अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कालरा, स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या कुलविंद्र कौर, दीक्षा, हरजीत कौर, परविंदर कौर भी मौजूद थे। निर्णायक मंडल में डॉ. राम, डॉ. कुलवंत सिंह व परवरिश कंबोज शामिल थे जबकि मंच संचालन शीतल द्वारा किया गया।