साहिबजादा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह 26 को, सीएम होंगे मुख्यातिथि
mahendra india news, new delhi
सिरसा CDLU में 26 दिसंबर को साहिबजादा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान, अदम्य साहस और मानवता की रक्षा के लिए उनके समर्पण से परिचित करवाना है। समारोह की तैयारियों को लेकर वर्तमान उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने अधिकारियों व प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन भी मौजूद रहे।
उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल सीडीएलयू सिरसा का मल्टीपर्पज हॉल रहेगा। इसके अतिरिक्त, सिख इतिहास और साहिबजादों के जीवन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो प्रेरणा का केंद्र होंगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल और बैठने की उचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन समारोह स्थल पर जाने के लिए सीडीएलयू के गेट नंबर दो (मिनी बाइपास) से प्रवेश कर सकेंगे। इसी गेट से वाहनों को प्रवेश करवा कर सीवी रमन भवन के पीछे व डा. अंबेडकर भवन के पास पार्किंग बनाई गई है। इसी प्रकार मीडिया व वीआईपी की पार्किंग आईटी सेंटर के सामने बनाई गई है।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा सिरसा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिलाध्यक्ष भाजपा डबवाली रेणु शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, नगराधीश अजय कुमार, डीएफएससी मुकेश कुमार, एओ प्रेम कुमार, रोडवेज से यातायात प्रबंधक सुधीर कुमार, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, बलदेव सिंह मांगेआना, विकास, सुरेंद्र सिंह वैदवाला सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।