Jaya Kishori, कथावाचिका जया किशोरी ने लिया बाबा श्याम का आशीर्वाद

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सुप्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी शुक्रवार को प्राचीन श्री श्याम मंदिर, नोहरिया बाजार SIRSA पहुंचीं। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला। बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालुओं में उन्हें अपने बीच पाकर अपार उत्साह दिखाई दिया।

मंदिर संरक्षक तारा शर्मा ने जया किशोरी का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। उन्हें श्याम नाम का दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर बाबा श्याम का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंदिर सेवक परिवार के सदस्यों व लखदातार उत्सव कमेटी के पदाधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने किशोरी का स्वागत अभिनंदन किया।

जया किशोरी ने बाबा श्याम के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की और समाज में प्रेम, श्रद्धा व सेवा की भावना से जुड़े रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की भक्ति जीवन को संवारने और मन को शांति देने का सर्वोत्तम मार्ग है। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर का नाम लेने से हर कष्ट स्वत: दूर हो जाते हैं और सकारात्मकता जीवन में भर जाती है।

इस मौके पर मंदिर सेवक परिवार से योगी शर्मा व तेजपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, चन्द्र झूथरा, रमन सर्राफ , राजकुमार सर्राफ, हर्ष महिपाल, दीपक गुप्ता, हेमंत साहुवाला, मोहित शर्मा, दीपक वधवा, शुभम भरतिया, शुभम गर्ग, भारत भूषण सरदाना, जे पी पूनिया, कपिल गर्ग, अनिल सोलंकी, गौतम गोयल, रूपेश मरदा, प्रिंस शर्मा, कपिल शर्मा, शिवरत्न शर्मा, ललित मोहन जिन्दगर सहित श्याम भक्त मौजूद थे।