Success Story : एक घटना ने बदला जीवन का लक्ष्य और बन गईं IPS अफसर, 14 की उम्र में शादी, 18 की उम्र में बनीं मां
mahendra india news, new delhi
One incident changed the goal of life and she became an IPS officer, got married at the age of 14, became a mother at the age of 18, IPS N Ambika :
हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन कुछ मुट्ठीभर ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी IPS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कड़ी मुश्किलों का सामना कर इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
IPS ऑफिसर IPS एन अंबिका जो बाल विवाह जैसी कुप्रथा का शिकार बनीं, लेकिन एक घटना ने उनकी जिंदगी के मायने ही बदल दिए।
इस घटना ने बदला जीवन
IPS एन। अंबिका की 14 साल की उम्र में ही शादी हो गई। अंबिका के आईपीएस बनन की कहानी शुरु होती है। अंबिका ने अपने पति से पूछा कि वे कौन थे तब उनके पति ने बताया कि वे उनके सीनियर है जो आईपीएस अफसर है। 18 साल की उम्र में वह दो बेटियों की मां बन चुकी अंबिका ने हिम्मत नहीं हारी और अपने खोए हुए सपने को पूरा करने का फैसला लिया।
IPS ऑफिसर बनने का सफर
हालांकि, जल्दी शादी होने के एन। अंबिका की पढ़ाई भी अधूरी थी। ऐसे में दो बच्चे होने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना कोई छोटी बात नही। उनके इस फैसले में पति का भी साथ मिला। अंबिका ने हिम्मत नहीं हारी और एक प्राइवेट संस्थान से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी। इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
चेन्नई से की यूपीएससी की तैयारी
इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए चेन्नई जाने का फैसला लिया। हालांकि, उनके पति ने अपनी नौकरी के साथ ही अपने बच्चों की भी पूरी जिम्मेदारी ली। हालांकि, आसान नहीं था सबकुछ, दोनों बच्चों को पति के भरोसे पर छोड़कर दूर जाना। अंबिका के इस सफर में कई चुनौतियों भी आईं, लेकिन उन्होने हार नहीम मानी औक यूपीएससी परीक्षा क्वालिफाई करने में सफल हुईं।
सफलता की मिसाल
UPSCकी परीक्षा में अपने तीन प्रयासों में उन्हें असफलता मिला, जिसके बाद अंबिका के पति ने भी उन्हें घर लौटने की सलाह दी, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रहीं। साल 2008 में अपने चौथे अटैम्प्ट उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली। वर्तमान में अंबिका मुंबई में पुलिस उपायुक्त हैं।