Success Story : दुकान से इस लड़की ने खड़ा किया 300 करोड़ का बिजनेस, जाने इनकी सफलता की कहानी
Success Story : किसी व्यक्ति की किश्मत कब बदल जाए। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके लिए हालांकि थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ती है। अब इसी कड़ी में आपको बता दें कि ऐसी ही कहानी है लड़की निधि यादव की। जिसने जॉब छोड़कर बिजनेस करने की मन में ठान ली है और ऐसा काम किया कि साढ़े 3 लाख रुपये की रकम से 300 करोड़ का बिजनेस बड़ा ही साम्राज्य बना लिया। कर लिया।
आपको बता दें कि दुनिया की दिग्गज ऑडिट फर्म डेलोइट में कार्य करने वाली निधि यादव का सपना फैशन वर्ल्ड में कुछ अलग से बड़ा कार्य करने का था. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़कर अमेरिका जाकर एक विशेष कोर्स किया
फ्लोरेंस में पोलिमोडा फैशन स्कूल में एक वर्ष का कोर्स करने के बाद उन्हें इटली में जॉब मिल गई लेकिन नौकरी नहीं करके उन्होंने भारत देश में लौटकर अपना बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया।
आपको बता दें कि इसके बाद कभी भी निधि ने पीछे मुढ़कर नहीं देखा। वर्ष 2014 में निधि ने सिर्फ़ 3.5 लाख रुपये के निवेश से Aks नाम की कंपनी शुरू की। उन्होंने अपनी कंपनी का मकसद 18 से 35 वर्ष की आर्य की लड़कियों और महिलाओं को सस्ते रेटों पर आधुनिक एथनिक वियर उपलब्ध कराना था और इस बिजनेस में निधि यादव सफलता हुईं.
इसके बाद तो पांच वर्ष के अंदर उनके इस प्लेटफार्म को पहचान मिल गई। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक निधिकी इस Aks कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 100 करोड़ रुपये से अधिक का चौंका देने वाला रेवेन्यू हासिल कर दिया। 2021 तक, निधि के अपेरियल ब्रांड ्रAks ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू प्राप्त कर लिया। आपको बता दें कि निधि ने बताया कि Aks कंपनी आने वाले एक-दो वर्ष में 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट लेकर चल रही हैं।