स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावाली में तीन दिवसीय योग दिवस कार्यक्रम का सफल समापन
अरनियावाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
योग शिविर में प्रसिद्ध योगाचार्य स्वामी डॉ. धीरेन्द्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने वाले योग, ध्यान साधना तथा मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाले विशेष योगाभ्यास करवाए। उन्होंने बच्चों को योग के वैज्ञानिक महत्व को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि नियमित योग अभ्यास से एकाग्रता बढ़ती है, पढ़ाई में मन लगता है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नाथूसरी की सरपंच रीटा कासनियां उपस्थित रहीं। उन्होंने योगाचार्य स्वामी डॉ. धीरेन्द्राचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में योग अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर विद्यार्थियों के लिए यह अनुशासन, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का मजबूत आधार है। उन्होंने विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।
विद्यालय प्रबंधन ने भी अतिथियों का स्वागत किया तथा भविष्य में ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया। योग शिविर में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के लाभों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।