सिरसा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुनील कुमार का डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अंदर एमबीबीएस में हुआ दाखिला
केंद्र सरकार के डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एमबीबीएस के अंदर गांव रूपावास के सुनील कुमार कासनियां का एडमिशन हुआ है। गांव निवासी किसान छोटे के बेटे सुनील कुमार ने नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) परीक्षा में 555 वीं रेंक हासिल की थी। बता दें कि डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। जिसमें प्रवेश के लिए छात्रों की सबसे बड़ी इच्छा होती है।
सरकारी स्कूल में की पढ़ाई
केंद्र सरकार के डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एमबीबीएस के अंदर एडमिशन मिलने वाले सुनील कुमार ने गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा व बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद नीट परीक्षा के लिए सीकर से कोचिंग ली। सुनील कुमार ने नीट परीक्षा में अच्छी रैंक लेकर एमबीबीएस में एडमिशन लेने के अंदर सफलता हासिल की है।
बचपन से इच्छा डॉक्टर बनने की
सुनील कुमार ने बताया कि बचपन से ही डॉक्टर बनने की इच्छा थी। इसी को लेकर दसवीं कक्षा में नीट परीक्षा पास करने का मन बना लिया। परीक्षा को लेकर सुबह से शाम तक छह से सात घटे तक पढ़ाई करता था। जब नीट परीक्षा का परिणाम आया तो मुझे बहुत खुशी मिली।