चौ. देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी की तनु मलिक व इशू मलिक ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

 

Mahendra india news, new delhi
आंध्रप्रदेश (विजयवाड़ा) के पेटामाटा स्थित इंडोर खेल स्टेडियम में आयोजित 78वीं अंतरराज्यीय-अंतरक्षेत्रीय राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 में महिलाओं के डबल्स मुकाबले में शहर के द सिरसा स्कूल में स्थापित चौ. देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी की होनहार तनु मलिक व इशू मलिक स्वर्ण पदक जीतकर न केवल एकेडमी, बल्कि अभिभावकों व जिले का भी नाम चमकाया है।

सीनियर कोच दीपेश ठक्कर ने स्वर्ण विजेता दोनों खिलाडिय़ों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में तनु मलिक व इशू मलिक ने प्रतिभागिता कर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा करते हुए जिले को गौरंवावित करने काम किया है।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशान के सचिव पंकज खेमका ने भी दोनों खिलाडिय़ों को स्वर्णिम सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुभवी प्रशिक्षकों के सान्निध्य में इन दोनों होनहार खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत से इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि जिलास्तर से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जाकर स्वर्णिम प्रदर्शन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

द सिरसा स्कूल की निदेशिका मनीषा गोदारा ने भी दोनों होनहार खिलाडिय़ों की स्वर्णिम सफलता पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इन खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत से सिरसा जिले का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवाया है। उन्होंने कहा कि द सिरसा स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत बनाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की रहनुमाई में बेहतरीन खेल संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हंै, ताकि विद्यार्थी खेलों में भी अपना भविष्य सुनहरा बना सके।