टीचिंग लर्निंग मटेरियल बढ़ाता है आत्मविश्वास: डॉ. जयप्रकाश
Mahendra india news, new delhi
जननायक चौ. देवीलाल शिक्षण महाविद्यालय, सिरसा के छात्र अध्यापकों की शिक्षण अभ्यास सत्र के दौरान तैयार की गई शिक्षण सहायक सामग्रियों की एक प्रदर्शनी का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पनिहारी में आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश एवं विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती शालू द्वारा किया गया।
उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा कि टीचिंग लर्निंग मटेरियल शिक्षा को रोचक व प्रभावशाली बनाने में सहायक है इससे भावी छात्र अध्यापक और विद्यार्थी मिलकर पाठ्यक्रम आधारित सामग्री बनाते हैं और सीखते हैं जिससे सृजनात्मक, तार्किक सोच और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।
श्रीमती शालू ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीचिंग लर्निंग मटेरियल (TLM) या शिक्षण अधिगम सामग्री वे सभी उपकरण और संसाधन हैं जिनका उपयोग शिक्षक छात्रों को बेहतर, मजेदार और प्रभावी ढंग से सिखाने के लिए करते हैं, जिसमें किताबें, चार्ट, वीडियो, फ्लैशकार्ड, मॉडल, गेम्स और डिजिटल उपकरण शामिल हैं, ताकि अमूर्त अवधारणाओं को मूर्त रूप दिया जा सके और सीखने की प्रक्रिया को इंटरैक्टिव बनाया जा सके। प्रदर्शनी का सफल संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कंवलजीत कौर द्वारा किया गया।
डॉ. जयप्रकाश एवं श्रीमती शालू ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।