नववर्ष 2026 पर श्री नीलकंठ धाम में लगेगा 25वां विशाल भंडारा: श्री नीलकंठ समाज सेवा ट्रस्ट ने लिया संकल्प
mahendra india news, new delhi
सिरसा। समाज सेवा के क्षेत्र में सिरमौर, लावारिस अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर मोक्ष दिलाने के पुनीत कार्य में संलग्न श्री नीलकंठ समाज सेवा ट्रस्ट ने आगामी नववर्ष को जनसेवा और धार्मिक उल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया है। इसी संदर्भ में ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक जनता भवन रोड पर प्रधान राजेश फुटेला के प्रतिष्ठान महादेव प्रॉपर्टी कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में नववर्ष के मंगलमय अवसर पर 25वां विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर गहन चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति से यह तय किया गया कि भक्तों की श्रद्धा और सेवा भावना को केंद्र में रखते हुए यह भव्य भंडारा श्री नीलकंठ धाम में आयोजित किया जाएगा। इस निर्णय पर उपस्थित सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
ट्रस्ट के सचिव जनक दाबड़ा ने बताया कि जिस तरह ट्रस्ट वर्षों से अज्ञात और लावारिस अस्थियों को सहारा देकर उन्हें अंतिम गति प्रदान करता रहा है, उसी सेवाभाव से नववर्ष के अवसर पर यह भंडारा आयोजित किया जाएगा ताकि सभी भक्त प्रसाद ग्रहण कर नए साल की शुरुआत कर सकें।
इस बैठक में वीना मुंजाल, अशोक सलूजा, शुभकरण रातुसरिया, लोकेश कुमार, राजेन्द्र चावला, मंगत राय, केशव कुमार, डॉक्टर राजेंद्र कड़वासरा, वेदप्रकाश कामरा , बिशंबर खुंगर, सुरेन्द्र बब्बर, तरुण गर्ग, नरेश खुंगर व नरेश बब्बर इत्यादि मौजूद थे।