नववर्ष पर श्री नीलकंठ धाम में लगेगा 25वां विशाल भंडारा, श्री तारा बाबा कुटिया से गोबिंद कांडा ने झंडी दिखाकर रवाना किया जत्था
mahendra india news, new delhi
समाज सेवा और धार्मिक कार्यों में अग्रणी श्री नीलकंठ समाज सेवा ट्रस्ट इस बार नववर्ष का स्वागत मानवता की सेवा और भव्य आयोजन के साथ करने जा रहा है। आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री नीलकंठ धाम में 25वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
इस पुनीत कार्य की शुरुआत श्री तारा बाबा कुटिया से हुई, जहाँ खाद्य सामग्री के 2 ट्रकों को श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सेवा संकल्प के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव जनक दाबड़ा ने बताया कि ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से लावारिस अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर विसर्जित करने का पुनीत कार्य कर रहा है,
सिरसा में श्री तारा बाबा कुटिया है आस्था का केंद्र, शीतकालीन अवकाश में बच्चों को करवाए भ्रमण, कुटिया में आकर्षित करती है 71 फीट ऊंची प्रतिमा
👉https://mahendraindianews.com/religion/shri-tara-baba-kutiya-in-sirsa-is-a-centre-of-faith-take/cid18008814.htm
और इसी सेवा भावना को समर्पित यह भंडारा नीलकंठ धाम में आयोजित होगा। जत्थे को रवाना करते समय श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्री नीलकंठ समाज सेवा ट्रस्ट का कार्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि परमार्थ का उत्कृष्ट उदाहरण है। लावारिस अस्थियों को मोक्ष दिलाना सबसे बड़ा पुण्य है।
नववर्ष पर भंडारे का यह संकल्प सिरसा की धरा पर सुख-समृद्धि और भाईचारे का संदेश लाएगा। बाबा तारा जी के आशीर्वाद से यह सेवा निरंतर बढ़ती रहे, यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि सेवा के ऐसे प्रकल्पों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आता है और वे व्यक्तिगत रूप से इस नेक कार्य में ट्रस्ट के साथ सदैव खड़े हैं।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इसके लिए गोबिंद कांडा का धन्यवाद किया। इस मौके पर वीना मुंजाल, अशोक सलूजा, राजेश फुटेला, शुभकरन रातुसरिया, लोकेश कुमार लक्की, राजेंद्र चावला, मंगतराय मुंजाल, केशव मुंजाल, संजय सलूजा, वेदप्रकाश कामरा, विशंबर खुंगर, सुरेंद्र बब्बर, तरुण गर्ग, मनोज सोनी, अमरजीत, साजन फूटेला, ओमप्रकाश कंबोज, नरेश बब्बर इत्यादि मौजूद थे।