कट्टरपंथियों के कार्यों से बिगड़ रहा देश का सामाजिक सौहार्द: राधेश्याम शर्मा

 

mahendra india news, new delhi
जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा ने देश में धार्मिक उन्माद के पनप रहे वातावरण व सामाजिक सौहार्द को कुछ कट्टरपंथियों द्वारा समाप्त किए जाने के प्रयासों पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ सरकार से कड़े कदम उठाने की भी मांग की है।

सोमवार को जारी बयान में जेजेपी नेता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों प्रभु यीशू मसीह के जन्मदिवस पर कुछ कट्टरपंथियों द्वारा क्राइस्ट लोगों के कार्यक्रमों में खलल डालते हुए उनके धार्मिक विश्वासों को चोट पहुंचाई। जेजेपी नेता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मंथन करने का विषय यह है कि विदेशों में रह रहे भारतीयों पर यदि वहां के क्राइस्ट लोगों द्वारा भारतवासियों को उनके दीपावली व होली जैसे त्योहार मनाने से रोका तो स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और आएसएस की नीतियां मानवीय मूल्यों व देश के सौहार्द को चोट पहुंचाने वाली हैं। जेजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा में कुछ ब्राह्मण नेताओं द्वारा भी एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी को भी समाज को विभक्त करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से सभी को बचना चाहिए और ऐसे बयान देने वालों पर नकेल कसी जानी चाहिए।