एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने जेई गिरीश कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

mahendra india news, new delhi
HARYANA  हिसार में जिला नगर योजनाकार विभाग में तैनात JE (कनिष्ठ अभियंता) गिरीश कुमार को ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो ) हिसार ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पेटवाड़ गांव निवासी सुमित की शिकायत पर की गई।
टवाड़ गांव निवासी सुमित ने आरोप लगाया कि कनिष्ठ अभियंता गिरीश कुमार उसकी PVC सीट पैनल की दुकान को अवैध बताते हुए न तोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।


एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दी शिकायत मे सुमित ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम बीच JE गिरीश कुमार उसकी दुकान पर पहुंचा और खुद को टाउन प्लानिंग विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान के आगे मापतोल करने लगा। पूछताछ करने पर JE ने कहा कि दुकान अवैध है और नोटिस भेजकर दुकान तोड़ दी जाएगी।


सुमित मुताबिक, JE ने कहा कि अगर कार्रवाई रुकवाना चाहता है, तो 50 हजार रुपए देने होंगे। डर के माहौल में हुई बातचीत में 20 हजार रुपए तय हुए, जिसकी रिकॉर्डिंग सुमित ने अपने फोन में कर ली। साथ ही दुकान के CCTV  फुटेज में भी JE गिरीश कुमार की पैमाइश के दृश्य दर्ज हैं।