इन पक्षियों का घर में आना होता है शुभ संकेत है, हमेशा खुशहाल रहती जिंदगी

 

  mahendra india news, new delhi
पक्षियों को देखने व उनकी आवाज सुनना सभी पसंद करते हैं। हर व्यक्तिको कोई न कोई पक्षी जरूर पसंद होता है। पक्षियों की बात करें तो हमारे घर में पक्षियों का आना सिर्फ प्रकृति का हिस्सा ही नहीं होता, बल्कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से इसका बहुत गहरा मतलब होता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पुराने वक्तसे ही माना जाता है कि अगर कोई खास पक्षी आपके आवास के आसपास आते हैं या घर की छत पर बैठते हैं तो यह अच्छे संकेत होते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार जब पक्षी आपके आवास के आस-पास घोंसला बनाते हैं, तो यह समझिए कि आपके स्वजनों में सुख-शांति बढ़ेगी.

आपको बता दें कि ये भी संकेत है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. खासकर अगर कबूतर या मैना घर के आसपास दिखे तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.


वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है की कबूतर का आना आपके रिश्तों में मिठास लाता है जबकि मैना अच्छे संचार और खुशखबरी का प्रतीक होती है.

इसी के साथ ही चिड़िया विशेष रूप से धन और समृद्धि का सूचक मानी जाती है. अगर ये पक्षी आपके आंगन या खिड़की पर आए तो  यह आपकी जिदंगी में खुशियों और नए अवसरों के आने की तरफ इशारा होता है। 

इसी के सााि ही पक्षी उल्लू का आवास में आना कुछ व्यक्तियों के लिए डरावना हो सकता है, लेकिन वास्तु में इसका मतलब होता है- सावधानी और नई शुरुआत.

इसी के साथ ही घर में तोते का आना भी बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि तोते का संबंध कुबेर देवता से माना गया है। 

नोट : ये जानकारी जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए अधिक जानकारी वास्तु शास्त्र के अनुसार लें।