श्री बाबा तारा जी कुटिया के सत्संग स्थल में आयोजित हुआ मां जीण भवानी का मंगल पाठ
mahendra india news, new delhi
हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन लगातार तीन दिन तक समर्थकों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और परिवार जनों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। गोपाल कांडा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रानियां रोड़ स्थित श्री बाबा तारा कुटिया स्थित सत्संग स्थल में मां जीण भवानी का मंगल पाठ और सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां जीण भवानी का मंगल पाठ कर गोपाल कांडा की दीर्घायु की मंगल कामना की। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती कांडा सहित मां की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की। मां जीण भवानी को कई मीटर लंबी भव्य चुनरी अर्पित की गई। साथ ही बधाई देने पहुंचे लोगों को मां का दिव्य प्रसाद एवं पवित्र चुनरी प्रसाद रूप में वितरित की गई।
श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में हजारों लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई।
आदि-शक्ति जीण माता जी का भव्य दरबार कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा सजाया गया। गायक आशीष देसवाल और अन्य गायकों ने सुंदर शब्दों में मां जीण भवानी की महिमा का गुणगान किया और राजस्थान के सीकर जिला स्थित गोरिया में बसे माता के विशाल धाम और कपिल ऋषि की तपोस्थली के विषय में विस्तार से बताया।
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा ने पूजन संपन्न करवाया। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने मां जीण भवानी की आराधना की। गोपाल कांडा ने सपत्नीक मां जीण भवानी के दरबार में ज्योत प्रज्जवलित की। परिवार की महिलाओं ने मां के सोलह श्रृंगार का सामान चढाया, कई मीटर लंबी पवित्र चुनरी मां जीण भवानी को अर्पित की गई। मां के दरबार में पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद भजन मंडली ने कमान संभाली। आशीष देसवाल ने श्री गणेश वंदना, गुरू वंदना की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अनेक भजनों के माध्यम से मां जीण भवानी की महिमा का सुन्दर शब्दों में गुणगान किया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, शुभचिंतक और समर्थक गोपाल कांडा को बधाई देने आए। अनेक समर्थकों ने केक कटवाए। आज जन्मदिन पर बड़ी संख्या में लोग प्रदेशभर से शुभकामनाएं देने पहुंचे। गोपाल कांडा ने आशीर्वाद लिया और सभी का आभार व्यक्त किया।
गोबिंद कांडा ने किया आभार व्यक्त, नव वर्ष की भी दी शुभकामनाएं
इस मौके पर श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सभी का अभिनंदन किया और आभार जताते हुए कहा कि अपार स्नेह भाई गोपाल कांडा एवं पूरे परिवार को सदैव मिला है। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में समर्थकों, शुभचिंतकों का आना यह साबित करता है कि जन जन भाई गोपाल कांडा को अपना स्नेह देता। उन्होंने कहा कि बीत रहे वर्ष में काफी बड़े कार्य सिरसा में हुए हैं। यह सिलसिला अगले वर्ष भी जारी रहेगा।
इस मौके पर दिल्ली के प्रमुख उद्योगपति सुभाष गोयल ने सपत्नीक मां का पूजन किया। गोबिंद कांडा ने धर्मपत्नी सरिता कांडा , लखराम कांडा ने सपत्नीक पूजा अर्चना की। धवल कांडा व धैर्य कांडा ने सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की।
मंगल पाठ में बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर, पायलट बाबा, नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप, श्री अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान संजीव जैन, अग्रवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला, पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, सुरेन्द्र मिचनाबाद वाला, सुरेश सतनालीवाला, राजकुमार सिंघल, सतीश हिसारिया, सुनील सर्राफ, नितिन सेठी, महाराजा अग्रसेन स्कूल के अध्यक्ष अनिल गनेरीवाला, पार्षद अंग्रेज बठला, पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष रीना सेठी, इन्द्रोश गुज्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
अरोड़वंश सेवा सदन के समक्ष लगाया भंडारा
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन पर आज अरोड़वंश सेवा सदन के समक्ष उनके समर्थक रवि फुटेला ने भंडारा लगाया। स्वयं गोपाल कांडा भी पहुंचे। सेवा कार्य और शुभकामनाओं के लिए उन्होंने फुटेला परिवार का आभार जताया।