श्री बाबा बिहारी स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ आयोजन, चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सपरिवार की पूजा
mahendra india news, new delhi
बाबा बिहारी के 55वें परिनिर्वाण दिवस पर रानियां रोड स्थित समाधि स्थल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज सुबह हवन यज्ञ हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ भाजपा नेता एवं श्री बाबा बिहारी जी स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिंद कांडा ने किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ करवाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती कांडा एवं गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी श्रीमती सरिता कांडा ने शिरकत की। सभी ने बाबा बिहारी जी की समाधि पर पूजन किया। समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने नववर्ष 2026 की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज बाबा बिहारी का 55वां महापरिनिर्वाण दिवस है। विशाल भंडारा लगाया गया है। हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि सिरसा संत महात्माओं की धरती है। बाबा तारा, बाबा श्योराम, बाबा सरसाई नाथ, बाबा बिहारी की कृपा सभी पर बरसती रहे।
इस अवसर पर श्री बाबा बिहारी समाधि स्थल के संरक्षक महेश सुरेकां व कार्यकारी प्रधान प्रदीप मित्तल, नगर परिषद के अध्यक्ष शांति स्वरूप भट्टी, पूनम सेठी, पूर्व अध्यक्ष रीना सेठी, नितिन सेठी,अगवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला, सालासर धाम के मुख्य सेवक गोपाल सर्राफ, इन्द्रोश गुज्जर, अश्वनी बंसल, अनिल सर्राफ, मनोज मिड्ढा, बलविंद्र नरूला, राजकुमार शर्मा पहलवान, पार्षद जसपाल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद जोगेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद आशा रानी गनेरीवाला, जसबीर सिंह पार्षद प्रत्याशी, सुरेखा, मंगलचंद सेठी, गुरमुख कोचर, नरेश मिड्ढा, परवीन नरूला सहित अन्य लोग मौजूद थे।