इस राज्य के किसान ने बनाई आलू हार्वेस्टर मशीन, किसानों को मिलेगा मोटा लाभ

 
mahendra india news, new delhi

देश के अनेक प्रदेशों में आलू की खेती की जाती है। वैसे देखे तो देश के गुजरात का उत्तर क्षेत्र आलू की खेती के लिए बड़ा हब माना जाता है। यहां पर जिला बनासकांठा, अरवल्ली व साबरकांठा में बड़े पैमाने पर आलू की उपज ली जाती है। वैसे किसानों के लिए आलू की बिजाई के बाद खुदाई (harvesting) सबसे मोटी चुनौती होती है। इसी परेशानी को हल करने के लिए अरवल्ली जिले के धनसुरा तालुका के भेंसावाड़ा गांव के प्रगतिशील किसान अनिलभाई पटेल ने एक विशेष आलू हार्वेस्टर मशीन तैयार कर ली है। 

यह कम समय में निकाल सकती है आलू
किसान के मुताबिक लगातार तीन वर्ष की कड़ी मेहनत और गहन अध्ययन के बाद यह मशीन तैयार की. इस हार्वेस्टर  harvesting मशीन की सबसे खास बात ये हैं कम टाइम में बिना अधिक मजदूरों के आलू निकाल सकती है.


ट्रैक्टर से चलती है ये मशीन
प्रगतिशील किसान अनिल भाई पटेल ने बताया कि आलू को निकालने के टाइम मजदूर नहीं मिलते हैं, इस वजह से आलू खराब होने लगता है और धरतीपुत्रों को नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि अब स्वयं एक मशीन तैयार की है, इसे चलाने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है, यह मशीन जल्द ही अन्य किसानों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे भी इस तकनीक का फायदा उठा सकें.

अनिल भाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल व मेक इन इंडिया दृष्टिकोण से प्रेरित होकर यह हार्वेस्टर मशीन बनाई गई है। उन्होंने बताया कि यह मशीन आलू को जमीन से सीधे ग्रेडिंग मशीन तक ले जाती है, इससे कम मजदूरों की जरूरत होती है, इस मशीन की तकनीक के कारण आलू को गर्मी के संपर्क में कम समय रहना पड़ता है। इस मशीन को बनाने में करीबन 10 लाख रुपये की धन राशि खर्च किए। मशीन को पहले अपने खेत में और फिर अन्य किसानों के खेतों में भी प्रयोग किया,  जहां इसे बहुत ही कारगार पाया गया।