हरियाणा के सिरसा समेत 6 जिलों की तहसीलों में गांवों की अदला-बदली और कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, हरियाणा के सीएम नायब आज करेंगे बैठक में चर्चा
हरियाणा प्रदेश के सीएम आज सोमवार हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में करीब दो दर्जन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में सिरसा,महेंद्रगढ़ स्थित नारनौल, रेवाड़ी, यमुनानगर, फरीदाबाद और जिला झज्जर के गांवों को एक उप तहसील व तहसील से निकालकर दूसरी उप तहसील व तहसीलों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी प्रदान की जाएगी।
इसी बैठक में विधायकों के विभिन्न हरियाणा प्रदेश के दौरों पर जाने के दौरान निजी आवास (होटल) किराये पर लेने की संशोधित दरों को मंजूरी प्रदन की जाएगी। यह पांच हजार रुपये प्रतिदिन हो सकती है। सीएम सैनी की अध्यक्षता में आज बैठक दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि भी तय किए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर 2025 से आरंभ हो सकता है, जो 30 दिसंबर या 31 दिसंबर तक चलने की संभावना है। मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मोटर वाहन नियमों में बदलाव होगा। इसके तहत राज्य सरकार पर्यटन परमिटों के अंतर्गत संचालित पर्यटन वाहनों के संचालन की आयु निर्धारित करेगी। इससे सडक़ दुर्घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 में संशोधन किया जाएगा, इसके माध्यम से एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पेश किया जाना है। यह विश्वविद्यालय प्रदेश गुरुग्राम के सेक्टर 68 में खुलेगा और इसका नाम डिजाइन, नवाचार और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है।
हरियाणा में आज से अपनी मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
ठंड के मौसम में अस्पतालों में ओपीडी बढ़ रही है। इसी बीच रोगियों के लिए बुरी ख्ख्खबर है। हरियाणा प्रदेश के सभी सामान्य अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक आज सोमवार से यानि 8 व 9 दिसंबर को दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। हरियाणा चिकित्सा सेवा संघ (एचसीएमएसए) के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर 2 दिन का सामूहिक अवकाश लिया है।
सोमवार व मंगलवार के दिन चिकित्सा सुविधा ना मिलने से लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि रोगियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।
हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी जिला सामान्य अस्पतालों को छूट दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार बाहर से स्पेशलिस्ट चिकित्सक बुला सकेंगे। इसका पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), डेंटल, आयुष विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी भी हड़ताल के दौरान ओपीडी में लगाई गई है। दूसरी ओर हड़ताल पर जाने वाले चिकित्सकों का कहना है कि सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी जाएंगी। हरियाणा प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे।
एचसीएमएसए के प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि उनकी तरफ से कई बार बातचीत के माध्यम मामले को सुलझाने का मौका दिया जा चुका है। काफी वक्त से इन मांगों की तरफ से किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब हड़ताल के दौरान आने वाली मुश्किलों को लेकर एसोसिएशन नहीं बल्कि सरकार जिम्मेदार होगी।
हरियाणा प्रदेश के चिकित्सकों की दो मांगें
पहली सीधी सीएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) की भर्ती रोकना।
-पहले से ही स्वीकृत किए गए संशोधित संवर्धित सेवा संवितरण (एसीपी) संरचना की अधिसूचना जारी करना।