एमबीआर फिल्म से फ़िल्मी कलाकार एमएस बावरा की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया

 
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चोपटा में हिमांशी मेकओवर चोपटा द्वारा आयोजित प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के लिए सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरण समारोह  का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर  सेवानिवृत एक्सइएन गुलशन वधवा, आरवी इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट लुधियाना से रवि तलवंडी, एमबीआर फिल्म से फ़िल्मी कलाकार एमएस बावरा ने शिरकत की। चोपटा पहुंचने पर  का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। हिमांशी ब्यूटी पार्लर की संचालिका का रितु शर्मा द्वारा सभी मेहमानों का अभिनंदन किया गया।  इस दौरान कुम्हारिया, रामपुरा बगड़िया सहित कई गाँवो की 32 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को हिमांशी मेकओवर चोपटा द्वारा सिलाई मशीन बांटी गई.

तथा आरवी इन्टरनेशनल इंस्टीट्यूट लुधियाना की तरफ से रवि तलवंडी, कंचन वैदिक नेचुरल केयर, सुपरवाइजर अनिल धवन व रवि सोनी द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गये। एमबीआर फिल्म से फ़िल्मी कलाकार एमएस बावरा, अजय बावरा द्वारा शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. हिमांशी मेकओवर चोपटा द्वारा आयोजित सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में फ़िल्मी कलाकार एमएस बावरा के पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए हिमांशी मेकओवर चोपटा ने अनूठी पहल की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से स्वरोजगार अपनाने में सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। जिनमे कमला पत्नी वेदपाल कुम्हारिया, अनीता, सुनीता, रितु, स्मेस्ता, स, अनु, रेखा, मोनू, कमलेश को सम्मानित किया गया.   

इस अवसर पर हिमांशी मेकओवर की संचालिका रितु शर्मा की बेटी सुनीता का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर आयोजन एवं संचालिका रितु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमला कुम्हारिया, संतोष, पूजा, निर्मला, रचना, भावना, प्रियंका, सुनीता बिमला, समेसता, एकता, दिव्या, सुमन सहित कई महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित  तथा प्रमाण पत्र वितरित किए