हरियाणा में 3 बहनों के इकलौते भाई की हत्या, गोली नहीं चलने पर कर दी चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या
हरियाणा के रोहतक में बड़ी वारदात हुई है। बुधवार देर रात्रि को 3 बहनों के इकलौते भाई की चाकू से ताबड़तोड हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गये। इस वारदात की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जिसकी हत्या की गई उसकी पहचान 22 वर्षीय अंकित के रूप में हुई, जो दुर्गा कॉलोनी में रहता है। अंकित देर रात करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से फूल लाने के लिए घर से निकला था, जिसे रास्ते में 2 युवकों ने घेर लिया। आरोपियों ने पहले अंकित पर पिस्टल तान दी और गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली।
इसके बाद आरोपियों ने गोली नहीं चलने पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अंकित की मौत हो गई। सूचना के बाद अंकित के परिजन मौके पर पहुंचे और अंकित को पीजीआई लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।