दी सिरसा साक्षी महिला सहकारी विपणन समिति को पंचकूला में मिला सम्मान

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़ द्वारा हरियाणा एवं पंजाब राज्यों की उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियों तथा किसान उत्पादक संगठनों को एन सी डी सी क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं योग्यता पुरस्कार-2025 प्रदान किए गए। दोनों राज्यों से कुल सात सहकारी समितियों एवं एफपीओ को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

सिरसा से दी सिरसा साक्षी महिला सहकारी विपणन समिति को सम्मानित किया गया, जिसके तहत 35 हजार रुपए का चैक व स्मृति दिया गया। समिति की अध्यक्ष विमला सिंवर ने बताया कि इन सोसायटी के अंतर्गत इफको, कृभको, हेफेड, नेफेड, बीबीएसएसएल, एनसीईएल सहकार टैक्सी सहित अनेक संस्थाएं मेम्बर बनकर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि महिला सहकारी विपणन समितियों से सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और आय सृजन के लिए किए जा रहे प्रयासए जैसे कि नंदिनी सहकार जैसी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता, बोर्डों में महिलाओं के लिए आरक्षण और सरकारी योजनाओं एव महिलाओं के ठेकों में भागीदारी बढ़ाना शामिल है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और कौशल विकास पर केंद्रित है। हालांकिए, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और विपणन कौशल की कमी जैसी चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं, जिन्हें दूर करने के लिए प्रशिक्षण और बेहतर पहुंच की आवश्यकता है।

सिंवर ने बताया भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्रालय से अमित शाह ने पूरे भारत में कृषि उत्पादों को सहकारिता क्षेत्र में लाने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों की और महिला समितियों को रोजगार मिल सकेगा। 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक सदस्यता महाअभियान भी चलाया गया, जिसका उद्देश्य गांव-गांव में सहकारी समिति की सदस्य संख्या बढ़ाना और अधिक किसानों व ग्रामीणों को सहकारिता तंत्र से जोडऩा है। उन्हें औपचारिक बैंकिंग व ऋण से जोडऩा है। इससे कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा। समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण, बीज, खाद और अन्य कृषि संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।