इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कब होने जा रहा है शुरू, इतना रह गया निर्माण कार्य
अब इंतजार इस हाइवे के लिए जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि सबके मन में एक ही सवाल है कि देश का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कब खुलने वाला है। इसका काफी देशवासी इंतजार कर रहे हैं। देश में सड़कों का जाल बिछा रहा है। इससे आमजन को भी काफी फायदा मिल रहा है। क्योंकि इससे समय की बचत भी हो रही है। वहीं बेहतर सुविधा भी मिल रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बात करें तो दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा। देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डेडलाइन लगातार बढ़ती गई है। लेकिन, अब संसद में केंद्रीय सड़क परिवहन और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के ओपनिंग को लेकर मोटा निर्णय किया है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने संसद में कहा कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले वर्ष यानि अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
देश के सड़क मैन यानि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में पिछले दिनों जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में लगभग आधे पैकेजों का कार्य जून 2024 तक पूरा होने के साथ 82 % एरिया पर निर्माण पूरा हो गया है। गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन को एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही.
अभी तक कितना बाकी कार्य
INDIA के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जारी है। इस एक्सप्रैस हाइवे 1386 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के 1136 किलोमीटर एरिया का निर्माण पूरा हो गया है, शेष बचे एरिया का काम अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
इसलिए खास है DELHI-मुंबई एक्सप्रेसवे
आपको बता दें कि भारत का दिल कहे जाने वाले DELHI से मुंबई एक्सप्रेसवे, देश का एक अहम रोड प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेसवे DELHI, UP, HARYANA, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों के बीच से होकर गुजरेगा। इससे देश के 2 महानगर सहित अहम शहरों के बीच यात्रा दूरी और ट्रैवल वक्त कम होगा, इसी के साथ ही इससे ईंधन और लॉजिस्टिक लागत में बचत होगी।