मौसम होगा खराब, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बरसात-बर्फबारी का अलर्ट 

 
The weather will be bad, due to the effect of western disturbance, rain and snowfall alert has been issued
 
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के आज रविवार यानि 18 जनवरी को कई प्रदेशों में बरसात होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है, लेकिन घने कोहरे का कहर जारी रहेगा। 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके बाद, 19 जनवरी और 21 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं। जिससे मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।


पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22-23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 18 से 22 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली में पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को आंशिक बादल रह सकते हैं। कुछ जगहों पर मध्यम और कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है। 

हिमाचल-उत्तराखंड में मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड, हिमाचल में हल्की बर्फबारी और बरसात होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि दोनों ही राज्यों में ठंड का सितम जारी रहेगा। वहीं सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ा ठंड का सितम
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से यहां ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में विशेष रूप से घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ छिटपुट इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बरसात या बर्फबारी हो सकती है। 


राजस्थान में मौसम?
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को शीतलहर से राहत मिली है। वहीं, अगले हफ्ते राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।