हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, प्रदेश के इन मुद्दों पर टकराव तय

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज वीरवार से शुरू होने वाला है। विस सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। विस सत्र के दौरान अपराध, धान घोटाला, वोट चोरी, बीपीएल कार्ड व खिलाडय़िों की मौत के मामले पर हंगामा हो सकता है। इसी के साथ ही वोट चोरी, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को राहत मिलने, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों पर कर्ज और स्वास्थ्य सेवाओं सहित कई मुद्दों पर टकराव तय है।

विस के मानसून सत्र में कानून व्यवस्था को लेकर काम रोको प्रस्ताव के बहाने सदन को कई बार स्थगित करने के लिए मजबूर करने वाले कांग्रेस विधायक एक बार फिर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, जिस पर दोनों पक्षों में टकराव संभव है।


बता दें कि कांग्रेस पहली बार अपने नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सदन में नजर आएगी। कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाएगी। इसी के साथ ही हरियाणा सरकार छह से अधिक विधेयक पेश करेगी।

विधानसभा सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस दोनों ही रणनीति बना चुकी है। कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों के साथ मंगलवार को बैठक कर रणनीति तैयार की। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार देर रात्रि अपने आवास विधायक दल की मीटिंग की। उन्होंने मंत्रियों से सभी प्रश्रों के ठोस व स्पष्ट जवाब देने को कहा है। सीएम नायब सैनी सत्र शुरू होने से पहले स्वयं मंत्रियों के साथ बैठक कर उस दिन पूछे जाने वाले सवालों के जवाबों की समीक्षा भी करेंगे।