राजस्थान में ये हाईवे बनेगा फोरलेन, 516 करोड़ की राशि होगी खर्च
राजस्थान में जगह जगह सडक़ों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को फायदा मिल सके। अब इसी कड़ी में अलवर से बहरोड़ मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए 516 करोड़ की डीपीआर तैयार हो गई है, जिसे RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड ) ने सरकार को भेज दी। अब सरकार की मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
उम्मीद है कि नए साल में अलवर जिले के लोगों को यह सौगात मिलेगी। काम पूरा होने के बाद बहरोड़ पहुंचने में महज 45 मिनट लगेंगे।
आपको बता दें कि अलवर-बहरोड़ मार्ग पर दिनभर वाहनों का तांता लगा रहता है। जो दिन बे दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। यह हाईवे 2 लेन था। डिवाइडर न होने के कारण कोई न कोई हर समय दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। अलवर से बहरोड़ की दूरी करीब 60 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन मार्ग जर्जर होने की वजह से इस दूरी को तय करने में 2 घंटे लग रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने इसी को लेकर अलवर-बहरोड़ मार्ग फोरलेन करने का प्रस्ताव पास किया। इसके निर्माण की जिम्मेदारी आरएसआरडीसी को दी गई। उनकी ओर से सर्वे कराकर डीपीआर तैयार करवाई गई है, जो अब सरकार को भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि बहरोड़ की दूरी करीब 60 किमी है, लेकिन घुमाव खत्म करने के लिए करीब 70 किमी के मार्ग का निर्माण किया जाएगा। मंजूरी के बाद करीब 2 वर्ष में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सडक़ मार्ग के बीच में डिवाइडर होगा और उसमें पौधरोपण किया जाएगा।