चैत्र नवरात्रि को लेकर यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन 

 
This special train will run for the convenience of passengers and devotees on Chaitra Navratri
mahendra india news, new delhi

चैत्र नवरात्रि को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव 
रेलवे प्रशासन द्वारा मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 05.42 बजे प्रस्थान करेगी। 

2. ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 05.42 बजे प्रस्थान करेगी।