फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, फतेहाबाद के DC की मेल आईडी पर आई धमकी
फतेहाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, फतेहाबाद के डीसी की मेल आईडी पर आई धमकी।
इसके बाद हरकत में आया फतेहाबाद प्रशासन लघु सचिवालय को किया गया पूरी तरह से बंद, करवाया गया खाली, सभी कर्मचारियों को निकाला गया बाहर।
हिसार से बुलाई गई बम स्क्वायड टीम, पहले होगी जांच उसके बाद ही कर्मचारियों को अंदर दिया जाएगा प्रवेश।
21 में 2025 को भी इसी प्रकार फतेहाबाद की डीसी की मेल आईडी पर आई थी लघु सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी।
बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।
हिसार से बम स्कवायड टीम को बुलाया गया है। टीम के निरीक्षण के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा। डीसी कार्यालय के अधिकारी शुक्रवार सुबह पहुंचे तो मेल पर बम से उड़ाने की धमकी का संदेश मिला। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और एंट्री पर रोक लगाकर सील कर दिया गया है।