हरियाणा में फोटो अश्लील बनाकर वायरल करने वाली 12वीं की 3 छात्राएं पकड़ी गईं, इसलिए उठाया कदम

 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश के अंदर ऐसा मामला सामने आया है। स्कूल की तीन छात्राओं ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी सहपाठी की फोटो वायरल कर दी। जानकारी के अनुसार कुंडली थाना पुलिस ने अपनी ही सहपाठियों की फोटो को एडिट कर अश्लील रूप में इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इस आरोप में 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं को पकड़ा है। इनमें बालिग छात्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया तो नाबालिग 2छात्राओं को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 


बताया जा रहा है कि कुंडली थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने 16 सितंबर को कुंडली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी बहन क्षेत्र के निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की विद्यार्थी है। उनकी बहन व उसकी तीन सहेलियों के फोटो एडिट कर उन्हें 14 सितंबर की रात्रि को इंटरनेट मीडिया के एक अकाउंट से वायरल कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
साइबर सेल की सहायता से तकनीकी जांच व पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को मामले में पीड़ित छात्राओं की सहपाठी तीन छात्राओं को पकड़ लिया गया। इनमें दो नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बालिग छात्रा को अदालत के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी छात्रा की पहचान उजागर नहीं की है

पुलिस जांच में पता चला है कि पकड़ी गईं छात्राएं अपनी सहपाठियों से इर्ष्या करती थी। इसी मानसिकता के चलते उन्होंने सामान्य फोटो को आपत्तिजनक रूप में परिवर्तित कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा कर दिया गया। जिससे पीड़ित छात्राओं को मानसिक आघात और सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा।

सेठी मलिक, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के साइबर अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाबालिग होने के बावजूद कानून के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वह बच्चों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करें।