सिरसा में करीब एक करोड़ रुपये की हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर काबू
सिरसा जिला में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान के तहत सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को करीब एक करोड़ रुपये की 524 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की ।
सिरसा के एसपी दीपक सहारन ने कहा कि सिरसा पुलिस अब नशा तस्करों के लिए काल का जंजाल बनकर उन पर कड़ा प्रहार कर रही है,अब नशा तस्करों का सिरसा पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की दो विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा व रानियां क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है ।
उन्होंने बताया की सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में रानियां थाना क्षेत्र के गांव करीवाला से होते हुए गांव बणी की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी जब गांव बणी के नजदीक कच्चे रास्ते पर पंहुची तो सामने से एक कार आती हुई दिखाई दी।
पुलिस पार्टी ने उक्त कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की स्पीड अचानक कम करके वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया तो रास्ता कच्चा होने की वजह से गाड़ी बंद हो गई,उक्त कार सवार युवक को वापस भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया । पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त कार सवार में सवार युवक गुरमीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र रुप सिहं निवासी चंडीगढिया मौहल्ला गांव बणी काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड में पड़े प्लास्टिक पॉलिथिन को खोल कर चैक किया तो उसमें से 261 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम एमसी कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा के पास नाकांबदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी ।
इसी दौरान रेलवे लाइन की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो नौजवान युवक आते दिखाई दिए । उक्त मोटरसाइकिल सवार युवकों ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोडक़र भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल बंद हो गया । पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी आदर्शदीप की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो मोटरसाइकिल चालक गुरमेल सिंह उर्फ बग्गा पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी अबूबशहर तहसील डबवाली जिला सिरसा व हरदेव सिंह पुत्र मुख्तयार सिहं निवासी गांव साहलिबाला हाल सिलवाला राजस्थान के कब्जा से 263 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि सिरसा पुलिस ने दोनों मामलों में करीब एक करोड़ रुपए की 524 ग्राम 64 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों यवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामलें दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है । पूछताछ में बतलाया है कि उक्त हेरोइन रानियां,ऐलनाबाद,सिरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएगें । नशा तस्करों की असली जगह जेल है । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्रान किया है,कि नशे के सौदागरों के खिलाफ बेझिझक होकर सूचना दें,सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।
सिरसा पुलिस की विभिन्न टीमों ने 20 ग्राम 185 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर ,दो महिलाओं सहित,एक युवक गिरफ्तार सिरसा पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान के तहत सिरसा पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार ताबड़-तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं सहित एक युवक को 20 ग्राम 185 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिहं ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक सुखजीत सिहं के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान एमसी कॉलोनी सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान एमसी कॉलनी सिरसा की गली में एक महिला खड़ी दिखाई दी उक्त महिला ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर खिसकने का प्रायस किया तो पुलिस पार्टी ने महिला पुलिस कर्मचारी की सहायता से महिला को सुखजीत कौर पत्नी सदा सिंह निवासी ओटू रानियां जिला सिरसा को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो महिला के कब्जा से हजारों रुपए की 7 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
वहीं एक अन्य घटना में एबीवीटी स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ऑटो मार्किट सिरसा से होते हुए दयाल सिंह नगर सिरसा की तरफ जा रही थी । इस दौरान गली में से एक महिला आती हुई दिखाई दी, पुलिस टीम ने महिला इंद्रा पुत्री वीर सिंह निवासी गोबिंद नगर सिरसा को गिरफ्तार कर महिला पुलिस कर्मी व राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 6 ग्राम 52 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है । जबकि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बरुवाली रोड़ टी प्वांइट भावदीन से एक नौजवान युवक रघुबीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी झंडा कलां के कब्बा से 7 ग्राम 35 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच संबंधित थानों को सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई दोनों महिला को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है जबकि आरोपी युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।