हरियाणा में किसान के तीन बेटों ने रचा इतिहास, एक साथ तीन सगे भाई लगे TGT शिक्षक

 

Haryana में किसान के तीन सगे बेटों ने एक साथ नौकरी हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। ये तीनों ही Nuh जिले के साकरस गांव के रहने वाले हैं और तीनों का टीजीटी शिक्षक भर्ती में चयन हुआ है। 

किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद और तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने गांव साकरस के सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद गांव के ही स्कूल से दसवीं तथा दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा पास की। आगे की पढ़ाई उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से की।

Haryana कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस साल मई और जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद और इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है।