सिरसा में लाखों रुपये की हेरोइन बरामदगी मामले में दो सप्लायर युवक पजांब से काबू
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया की लाखों रूपए की 263 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में दो सप्लायर आरोपियों को पजांब से गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि कि बीती 9 नवंबर 2025 को सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमसी कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा क्षेत्र से गुरमेल सिंह उर्फ बग्गा ,हरदेव सिंह को लाखो रुपये की 263 ग्राम हेरोइन बरामद कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया की उक्त हेरोइन बाज सिंह पुत्र पुर्ण सिंह,राजिन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र पुर्ण सिंह निवासियान चकरोमेवाला जिला फाजिल्का पंजाब से लेकर आया थे । सिविल थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी ।
जांच के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामलें में संलिप्त दोनों सप्लायर बाज सिंह पुत्र पुर्ण सिंह,राजिन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र पुर्ण सिंह निवासियान चकरोमेवाला जिला फाजिल्का को पंजाब से गिरफ्तार किया गया । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।