दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में विश्वविद्यालय जागरूकता मेला आयोजित

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में उच्च शिक्षा जागरूकता हेतु विश्वविद्यालय जागरूकता मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को उच्च शिक्षा, पाठ्यक्रमों तथा भविष्य की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सही विषय एवं संस्थान का चयन कर सकें। मेले में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, पाठ्यक्रम संरचना तथा करियर विकल्पों से संबंधित प्रश्न पूछे और उपयोगी जानकारी प्राप्त की।


इस विश्वविद्यालय जागरूकता मेले में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें पारुल विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, फ्रेगोमेन, सीजीसी झंजेरी, सीजीसी लांडरा, चितकारा विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, सुशांत विश्वविद्यालय, गीता विश्वविद्यालयए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, अशोका विश्वविद्यालय तथा जीएलए विश्वविद्यालय आदि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय शामिल रहे। मेले में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताते हुए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।