Vande Bharat train: माता वैष्णो देवी वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, देखें जल्दी
उत्तर: रेलवे की ओर से बताया गया है कि परिचालन कारणों से ट्रेन संख्या 22440, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन समय में 18 मार्च से बदलाव किया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन और सप्ताह में 6 दिन संचालित होती है. रखरखाव कार्य के कारण बुधवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाता है.
ये होगा नया शेड्यूल
श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब कटरा से अपने निर्धारित समय दोपहर 3 बजे (रेलवे के अनुसार दोपहर 15:00 बजे) के बजाय 5 मिनट पहले यानी 02:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कटरा से चलकर शाम 04:13 की बजाय शाम 04:08 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. जम्मू तवी के बाद इस ट्रेन के परिचालन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अपने निर्धारित समय रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 22439/40, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 4 स्टेशनों पर रुकती है। ये स्टेशन हैं अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट और जम्मूतवी। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करने में 8 घंटे का समय लेती है।