सीडीएलयू SIRSA के टैगोर भवन में संचालित विभागों का कुलपति द्वारा निरीक्षण
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने वरिष्ठ प्राध्यापकों , ब्रांच ऑफिसर्स एवं कार्यकारी अभियंता राकेश गोदारा के साथ टैगोर भवन में संचालित विभिन्न शैक्षणिक विभागों की आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया । यह निरीक्षण विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे “मेरा विश्वविद्यालय, मेरा गौरव” अभियान के अंतर्गत किया गया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा नेक एवं अन्य रैंकिंग विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरुआत इस निरीक्षण से हुई।
निरीक्षण के दौरान कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार ने विशेष रूप से जनसंचार (मास कम्युनिकेशन) एवं वाणिज्य विभाग की कंप्यूटर लैब, रीडिंग हॉल का अवलोकन किया तथा उपलब्ध शैक्षणिक एवं तकनीकी संसाधनों की समीक्षा की और उन्हें और अधिक बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिये। । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समग्र विकास को लेकर विभिन्न प्रबुद्धजनों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।
जनसंचार विभाग के निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. विजय कुमार ने मीडिया लैब, इंटरएक्टिव क्लासरूम, मीडिया सेंटर में सामुदायिक रेडियो स्टेशन तथा टीवी स्टूडियो भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
कुलगुरु ने कहा कि जनसंचार जैसे व्यावहारिक विषय में विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। मीडिया लैब, इंटरएक्टिव क्लासरूम, कम्युनिटी रेडियो और टीवी स्टूडियो जैसी सुविधाएँ छात्रों को वास्तविक कार्यक्षेत्र का अनुभव प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा की सीडीएलयू का उद्देश्य केवल सैद्धांतिक शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक, कौशल-आधारित और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रायोगिक प्रशिक्षण, लाइव प्रोजेक्ट्स तथा मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ाव के अवसर प्रदान किए जाएँ, ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
“मेरा विश्वविद्यालय, मेरा गौरव”अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कुलगुरु ने कहा की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय की मौजूदा व्यवस्था, संसाधनों और संभावनाओं का मूल्यांकन करना तथा भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप सुधार के सुझाव प्राप्त करना है। ऐसे निरीक्षणों से विश्वविद्यालय को और अधिक सशक्त व विद्यार्थी-केंद्रित बनाने में सहायता मिलती है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापकों ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित आवश्यकताओं एवं विकास प्रस्तावों से कुलगुरु को अवगत कराया।इस के उपरांत इस टीम ने सोशियोलॉजी तथा लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेंट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार ,परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजकुमार सलार , डीन ऑफ़ कॉलेजेज प्रोफेसर राममेहर ,प्रोफेसर प्रियंका सिवाच , प्रोफेसर सत्यवान दलाल , प्रोफेसर हरीश ,प्रोफेसर जोगिंदर दुहन , प्रोफेसर पंकज शर्मा सहित ,सभी विभागाध्यक्ष (यूटीडी), निदेशक, समन्वयक, नोडल अधिकारी, शाखा प्रमुख एवं आईक्यूएसी के सदस्य उपस्थित रहे।