नाथूसरी चौपटा क्षेत्र की नहरों में छोड़ा पानी, अब गांवों में नहीं रहेगी पानी की समस्या
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली शेरांवाली व वरूवाली नहर में पानी आ गया है। नहरों में मंगलवार दोपहर करीबन दो बजे नहराना हेड से पानी छोड़ा गया है। इससे अब चौपटा व ऐलनाबाद क्षेत्र में पानी की कमी नहीं रहेगी। नहरों में पिछले कई दिनों से बंदी होने के कारण गांवों में पानी की समस्या थी।
शेरांवाली में पानी छोड़े जाने से कैंरावाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, रूपाना खुर्द, रंधावा, निर्बाण, बकरियांवाली, माधोसिंघाना, उमेदपुरा, मैहणाख्खेड़ा, भुर्टवाला, ढाणी शेरां सहित अनेक गांवों में पानी की सप्लाई होती है। इसी के साथ ही वरूवाली में पानी छोड़े जाने से गांव माखोसरानी, नाथूसरी चौपटा, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ाख्, गुडिया खेड़ा व बरूवाली द्वितीय में पानी की समस्या नहीं होगी।