मौसम 8 दिसंबर 2025 का मौसम : कोहरे की चेतावनी, कई प्रदेशों में बारिश का अलर्ट
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में कल सोमवार यानि 8 दिंसबर केा भी बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर, पंजाब में शीत लहर का अलर्ट रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए टेंशन देने वाला अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक अब आगामी सप्ताह से दिन में भी शीत लहर चलेगी।
मौसम लगातार करवट ले रहा है। कहीं बारिश तो कई घने कोहरे ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु में 12 दिसंबर तक बरसात का अलर्ट
क्षेत्रिय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) में तमिलनाडु के कई हिस्सों में 12 दिसंबर तक हल्की बरसात जारी रहने की उम्मीद है। उत्तर-पूर्वी मानसून दक्षिणी जिलों में मजबूत हो गया है, जिससे राज्य के बड़े हिस्सों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने मौजूदा मौसम की स्थिति का कारण दक्षिण केरल तट और आस-पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनना बताया है। 10 दिसंबर तक दक्षिणी तमिलनाडु तट, मन्नार की खाड़ी और कुमारी सागर क्षेत्र में मछली पकडऩे के लिए न जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 10, 11 और 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। सुबह के समय कानपुर, इटावा, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।