14 दिसंबर 2025 का मौसम: हरियाणा में धुंध छाई, दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी, इन प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम में आज रविवार 14 दिसंबर 2025 को बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा प्रदेश में धुंध छाई हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड है। मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के 16 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट सामने आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के मनाली, शिमला, समदो, ताबो और कुकुमसेरी में भारी बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी और चमोली में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है।
दिल्ली हरियाणा में आज मौसम
दिल्ली एनसीआर हरियाणा में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। वहीं, राजधानी में प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी है। प्रदूषण के चलते ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है।
यूपी में मौसम?
उतर प्रदेश में अभी भी कड़ाके की ठंड नहीं शुरू हुई है। हालांकि रात में ठंड जरूर पड़ रही है। लेकिन दिन में बहुत हल्की-फुल्की ठंड पड़ रही है। आज कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट है।
राजस्थान में मौसम
राजस्थान प्रदेश के अंदर हल्के पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ गया है। कड़ाके की सर्दी वाले दिसंबर माह में भी तापमान उछाल मारने लगा है। पिछले सप्ताह शेखावाटी और माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया था।