Weather Update: हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम की ताजा अपडेट 

 

Weather Update: पूरे देश में बारिश का कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य इस समय बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लेकिन कई जगह अभी तक मानसून अच्छी तरह से बरसा नहीं है। आज मौसम विभाग ने 1 अगस्त को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब महाराष्ट्र समते कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक दिल्ली में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बीते दिन हुई भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और राजस्थान में मोटर ट्रेनिंग संभव है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है। 

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, गुना, ग्वालियर, सतना, जमशेदपुर, सागर द्वीप से होकर पूर्व, दक्षिण पूर्व दिशा में, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।